आरा (भोजपुर)।
भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सड़क सुरक्षा माह (1-31 जनवरी) के तहत जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ पूरे जिले में घूमकर आमजन को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के महत्व के प्रति जागरूक करेगा। रथ के माध्यम से लोगों को सड़क पर सुरक्षित रहने, हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने जैसे आवश्यक संदेश दिए जाएंगे, ताकि यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर अपर समाहर्ता,राजस्व,जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी