
बिक्रम।
गायत्री परिवार द्वारा आयोजित ज्योति कलश यात्रा रथ पटना जिले के विभिन्न नगरों और प्रखंडों से होकर गुजरते हुए बिक्रम के खोरैठा गांव पहुंचा। इस अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्यों का खोरैठा के प्राचीन शिव मंदिर में पुण्यदेव सिंह के द्वारा स्वागत किया गया।
इस दौरान गायत्री परिवार के सदस्यों ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरित किया। इसके अलावा, दनाड़ा, असपुरा, गोरखरी आदि गाँवों-नगरों में भी श्रद्धालुओं ने गायत्री माता का पूजन-आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं गायत्री परिवार की ओर से शशांक शेखर को सम्मानित किया गया। उसके पूर्व तरीपर गांव में दिनेश शर्मा, गोपाल सिंह, भूषण सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने रथ का स्वागत किया।
ज्योति कलश यात्रा रथ के साथ गायत्री परिवार के सदस्य विभिन्न गांवों और नगरों में जा रहे हैं और लोगों को गायत्री माता के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान और सामाजिक एकता के बारे में जागरूक करना है।
रिपोर्ट शशांक मिश्रा