
बिक्रम।
नगर पंचायत बिक्रम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सरिता देवी ने की। इस बैठक में सफाई, पेयजल समस्या, स्ट्रीट लाइट सर्वे, और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। उपाध्यक्ष उदय शंकर मंटू ने नगर पंचायत के प्रमुख स्थानों पर सुचारु ढंग से लाइट की व्यवस्था करने की बात रखी।
इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी रोहिणी रानी, प्रधान लिपिक संतोष कुमार, मंटू कुमार, रूपम कुमार, अभय कुमार, अजीत कुमार, वार्ड पार्षद सुबोध तिवारी, राजीव रंजन राजू, संतोष कुमार, अनुसुइया देवी, गीता देवी कई अन्य नगर पार्षद शामिल थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर विचार-विमर्श करना था। इस बैठक से नगर के विकास और स्वच्छता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट शशांक मिश्रा