
पटना।
आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना के मौर्या होटल में हो रही है, जो आगामी विधानसभा चुनाव 2025 और पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, और रोहिणी आचार्य समेत अन्य बड़े नेता शामिल हैं।
इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रखंड स्तर से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के पदों के लिए चुनाव और नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसके अलावा, 2025 के चुनाव को लेकर सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है।
इस बैठक से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट कर लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि “243 सीटों को बेचने की तैयारी कैसी है?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लालू यादव जेल से बाहर आने के बाद अपनी सेहत पर ध्यान देने के बजाय राजनीति में जुट गए हैं।
सम्राट चौधरी के बयान के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। आरजेडी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह संभव है कि बैठक के बाद पार्टी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देगी।
चुनाव नजदीक आने के साथ ही आरजेडी और एनडीए के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। तेजस्वी यादव लगातार महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरते रहे हैं, जबकि बीजेपी के नेता आरजेडी पर भ्रष्टाचार और वंशवाद का आरोप लगाते रहे हैं।
इस बैठक के नतीजे और घोषणाएं बिहार की राजनीति में बड़ा असर डाल सकती हैं, खासकर अगर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा होती है।