
कुर्था/अरवल।
कुर्था थाना क्षेत्र की कुर्था बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से एक बुजुर्ग करीब 3:00 बजे पैसा निकासी करके दुकान से समान ले रहा था तभी उचक्के ने ₹50000 पैकेट मारकर फरार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निघवा गांव निवासी रामजीवन प्रसाद गुप्ता पंजाब नेशनल बैंक में करीब 3:00 बजे पहुंचे थे उन्होंने 175000 की निकासी किया था पैसा निकालने के दौरान बैंक में एक युवक अच्छे से पैसे रखने के बात भी कहा था बैंक से उतरकर किराना दुकान में सामान लेने पहुंचा तभी देखा कि ₹50000 पैकेट में ब्लेड मारकर निकासी कर लिया है, काफी खोजबिन किया लेकिन नहीं मिला हालांकि इस घटना की खबर तुरंत स्थानीय पुलिस को दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है सीसी कैमरा फुटेज की जांच की जा रही है, पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात करने में जुटी है।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार