कुर्था/अरवल।
कुर्था प्रखंड के सचई पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिव मोहन सिंह पर पैक्स प्रबंधकारिणी समिति सदस्य कमलेश पासवान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कमलेश पासवान ने आरोप लगाया है कि शिव मोहन सिंह ने उन्हें जबरदस्ती सर्टिफिकेट छीन लिया और जाति सूचक शब्दों का उपयोग करके गाली गलौज की। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शिव मोहन सिंह ने उन्हें सदस्य पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव डाला और नहीं देने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में कुर्था थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि शिव मोहन सिंह पर कांड संख्या 5/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार