
पटना।
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने #अबकी बार आपके लिए अभियान के तहत पुरे देश में 100 भाग्यशाली ग्राहकों को कारें बांटी है. इसी कार्यक्रम के तहत फुलवारी शरीफ में किसना डायमंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपने भाग्यशाली विजेताओं को लकी ड्रा से चुनाव किया.जिसमे पुनपुन के रहने वाले सोनू कुमार को प्रथम पुरस्कार कार का गिफ्ट मिला. आलमगंज पटना के रहने वाले दानिश सिराज को सेकंड पुरस्कार के रूप में 5000 का गिफ्ट वाउचर एवं तीसरा पुरस्कार फुलवारी शरीफ के रविशंकर ने जीता जिन्हें 3000 का गिफ्ट वाउचर दिया गया.
कर जीतने वाले सोनू ने बताया कि वह पुनपुन के निवासी हैं लेकिन फिलहाल बोरिंग रोड इलाके में रहते हैं. उन्होंने अपनी शादी के लिए पिछले साल किसना डायमंड गोल्ड ज्वेलरी फुलवारी शरीफ से खरीदारी की थी जिसमें उन्हें कूपन मिला था आज उसी का इनाम मिला है.

1 सितंबर, 2024 को शुरू हुआ यह अभियान 18 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा.इसमें प्रतिभागियों को ₹20,000 या उससे अधिक मूल्य के हीरे, प्लेटिनम या सॉलिटेयर आभूषण या ₹50,000 या उससे अधिक मूल्य के सोने के आभूषण खरीदकर कार जीतने का मौका दिया गया. ग्राहकों के पास लकी ड्रा में भाग लेने और मारुति सुजुकी सेलेरियो जीतने का विकल्प था.
अभियान के ग्रैंड फिनाले के हिस्से के रूप में, किसना ने पूरे भारत से 104 विजेताओं का चयन किया. उत्तर भारत में सबसे अधिक 20,795 ग्राहक शामिल हुए, उसके बाद अन्य क्षेत्रों का स्थान रहा.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव