आरा (भोजपुर)।

“दही खाओ इनाम पाओ”  एक अनोखा प्रतियोगिता का आयोजन 2025 शुक्रवार को सुधा डेयरी मुख्यालय कतीरा में उत्सवी माहौल में हुआ। इस अनोखा प्रतियोगिता का नाम है दही खाओ इनाम पाओ। प्रतियोगिता में पुरुष – महिला प्रतिभागियों
ने अपनी क्षमता के मुताबिक अधिकतम दही खाकर प्रतियोगिता में जीत अपने नाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़े। सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार ने वर्ष 2024 में इस अनोखा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जो जिले में काफी चर्चित रहा।इस वर्ष  प्रतिभागियों में काफी उत्साह रहा।इसलिए प्रतिभागियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी रहा। इस प्रतियोगिता में भाग  लेनेवाले प्रतिभागियों को निर्धारित 3 मिनट समय में सबसे ज्यादा दही खानेवाले महिला एवं पुरुष के अलग अलग श्रेणी में  पुरस्कृत किया जाता है।प्रतियोगिता के लिए महिला और पुरुष को अलग-अलग दोनों श्रेणी में रखा गया।

दोनों वर्ग में चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया।प्रतियोगिता में  पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा दही खानेवाले कसाप (भोजपुर) निवासी महेश कुमार सिंह ने  निर्धारित तीन मिनट में 2.724 किलो ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार, कतीरा(आरा) के छोटेलाल पासवान ने 2.634किलो ग्राम दही खाकर द्वितीय पुरस्कार तथा बनौली (भोजपुर) के सिन्टू कुमार ने 2.477 किलो ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।वहीं महिला वर्ग में तीन मिनट में अधिकतम दही खानेवाली दुल्हिनगंज (भोजपुर) के सरस्वती देवी ने 2.195 किलो ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार, पकड़ी (आरा) के माया देवी ने 1.993 किलो ग्राम दही खाकर द्वितीय पुरस्कार तथा इसाढ़ी बाजार (भोजपुर) की निर्मला देवी ने 1.752 किलो ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त की।

प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उपलब्ध नमक मिलाकर अधिक से अधिक मात्रा में “सुधा” दही का सेवन किया। आरा डेयरी आरा के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।आरा डेयरी आरा के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर दही के उपयोग करने से लाभ की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सुधा की गुणवत्ता पर ग्राहकों का अटूट विश्वास  बना हुआ है।सुधा अपने सभी उत्पादों की शुद्धता के साथ आप सभी ग्राहकों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखता है। प्रबंध निदेशक श्री कुमार ने पत्रकारों एवं उपस्थित प्रतिभागियों को सुधा का उत्पाद प्रयोग में लाने के लिए सुझाव दिया।अधिकतम दही खाने वाले महिला- एवं पुरुष वर्ग के अलग अलग प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवालों को एस पी भोजपुर मि.राज,प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार सम्मानित करते हुए मकर पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र दिया। प्रबंध निदेशक श्री कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से गांव के किसानों के द्वारा संचालित व्यवसाय है। सुधा दूध  के उपभोक्ताओं एवं दुग्ध उत्पाद की बिकी का लाभ सीधे किसानों को प्राप्त होता है। संघ से जुड़े रहें और अपनी सहभागिता बढ़ाते रहें।श्री कुमार ने कहा आप सभी आगन्तुक प्रतिभागी हमारे लिए विजेता है। को पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र प्रदान किए।

रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट :अनिल कुमार त्रिपाठी