पटना।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के हालिया बयान ने सियासी हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है। निशांत ने बख्तियारपुर में जनता से जदयू और एनडीए को वोट देने की अपील की, साथ ही अपने पिता नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना की।

वहीं, राजद नेता तेजप्रताप यादव ने निशांत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि निशांत को राजनीति का अभी अधिक अनुभव नहीं है, लेकिन अगर कोई युवा राजनीति में आगे बढ़ना चाहता है तो इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

इस घटनाक्रम के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या निशांत जल्द ही सक्रिय राजनीति में कदम रख सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट