पटना।

2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों ‘प्रगति यात्रा’ पर हैं, वहीं उनके बेटे निशांत कुमार ने जनता से अपील करते हुए उन्हें एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया है।

शुक्रवार (17 जनवरी) को बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए निशांत ने मीडिया से कहा, “हो सकेगा तो पिता जी को, उनकी पार्टी को आप सब जनता वोट करें और फिर से लाएं।”

निशांत कुमार ने इस अवसर पर नए साल की शुभकामनाएं दीं और अपने दादा रामलखन सिंह की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया। हालांकि, जब उनसे राजनीति में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया, तो वह बिना जवाब दिए चले गए।

गौरतलब है कि निशांत कुमार राजनीति से दूर रहते हैं और सार्वजनिक मंचों पर कम ही नजर आते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने पिता नीतीश कुमार के लिए बड़ी अपील कर राजनीति के केंद्र में चर्चा बटोरी है।

ब्यूरो रिपोर्ट