बड़हरा (भोजपुर)।
भोजपुर जिला अन्तर्गत सरैंया बाजार स्थित प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रांगण में समाजसेवी सह विद्यालय के संस्थापक नागोपुर गाँव निवासी प्रसेनजीत पांडेय उर्फ हेडसर के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने प्रसेनजीत पांडेय के तैलचित्र पर पुष्पांजालि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कीर्तित्व की चर्चा की। दो मिनट का मौन रखकर सभी ने उनका नमन भी किया।

वहीं संतों द्वारा गोस्वामी तुलसीदास रचित श्रीरामचरितमानस के संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। साथ ही प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी संचालित हुआ। प्रसेनजीत पांडेय का ज्येष्ठ पुत्र ई.प्रीतम पांडेय बिट्टू ने संचालन, पत्नी विभा पांडेय ने स्वागत तथा छोटे पुत्र ई.प्रशांत पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस दौरान काफी संख्या में आए महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से पाठ का श्रवण एवं प्रसाद ग्रहण किए।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी