
बड़हरा (भोजपुर)।
बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की जनता मालिक हमारे लिए भगवान है और इनके सुख दुःख में शामिल होकर हमे बहुत खुशी मिलती है इनकी मदद करना हमारा पहला कर्तव्य है उक्त बातें बड़हरा विधानसभा की चर्चित समाजसेवी सोनाली सिंह ने एक कंबल एक मुस्कान के तहत भगवान रूपी जनता के बीच कंबल वितरण के दौरान कही।शुक्रवार को सोनाली सिंह ने बभंनगावा पंचायत के चातर गॉव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में सैकड़ों लोगो के बीच कंबल वितरण किया।इस दौरान उपस्थित लोगों ने सोनाली सिंह को खूब आशीर्वाद दिया। इस कड़ी में पकड़ी पंचायत में भी सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया पकड़ी पहुंचने पर वहां के ग्रामीण जनता ने काफी गर्मजोशी से सोनाली सिंह का अभिनंदन किया। उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज अपनों के बीच स्नेह और आशीर्वाद पाकर मन काफी प्रफुल्लित है। सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। हेमतपुर में विष्णु बजरंगी के पिता की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उनके घर जाकर उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। मौके पर उपस्थित लोगों में अंकित सिंह, अनूप सिंह, रमेश राम, दिनेश सिंह, सोहन लाल,बहादुर सिंह, गौतम के साथ सोनाली सिंह टीम के सदस्यों सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी