नौबतपुर/पटना।

बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें बड़ी संख्या में पूजा समिति के सदस्यों सहित नगरवासियों एवं ग्राम वासियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने की। बैठक में खासकर शांतिपूर्वक एवं धार्मिक माहौल में दुर्गा पूजा मनाने के साथ ही थाना अध्यक्ष द्वारा कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था करने की सलाह पूजा समितियों को दी। इसके अलावा इस बार पूजा में डीजे बजाने सख्त पाबंदी रहेगी। बैठक के दौरान सभी पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को शांति व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी ने दिया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। समिति के सदस्यों को पंडाल परिसर एवं आस पास विधि व्यवस्था पर नजर रखने, मेडिकल स्टॉल एवं प्रशासन के लिए टेंट की व्यवस्था करने का दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में अपर थानाध्यक्ष इंदल यादव, ए एस आई विजय कुमार,अजय कुमार सिंह, पत्रकार संतोष कुमार, बैजू मास्टर,मुखिया टूटू सिंह,ऋतु कुमार,अभय जुडडू,सचिन कुमार,नवरत्न प्रसाद,शत्रुघ्न कुमार,पप्पू कुमार,सरपंच विधा वर्मा,मुखिया कपिल कुमार,अखिलेश कुमार आदि मुख्य है।

नौबतपुर संवाददाता अवनीश कुमार जोशी