आरा (भोजपुर)।
भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, जहां किसी बड़ी घटना की अंजाम देने के लिए कुछ शातिर बदमाश मीटिंग कर रहे थे, इतने में पुलिस को भनक लगी और छापेमारी में चार लोगों को हथियार संग मौके से गिरफ्तार कर लिया।
         बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव में उजाला कुमार उर्फ करण पासवान पिता कृष्णा पासवान के मकान में कुछ अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। जहां गीधा थानाध्यक्ष फौरन अपने दलबल के साथ उक्त मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की तो अवैध हथियार के साथ चार अपराधी मीटिंग कर रहे थे। सभी को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाई। पकड़े गए अपराधियों में लाल पासवान (19 वर्ष) पिता- सीता पासवान, धारा कुमार सिंह (19 वर्ष) पिता- हीरानंद सिंह, विशाल पासवान (19 वर्ष) सीताराम राजेश पासवान, उजाला पासवान उर्फ करण पासवान (19 वर्ष) पिता- कृष्णा पासवान उर्फ मड़ई पासवान है। वहीं मौके से पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, तथा दो चोरी की बाइक बरामद किया।


रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी