
आरा।
भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष करनामेपुर एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा बल के द्वारा 16 अक्टूबर 2024 तथा अन्य कई मामले में करनामेपुर थाना में अंकित कांड का 50 हजार का ईनामी फरारअभियुक्त हरी सिंह उर्फ बाघा सिंह, पिता सुरेश सिंह, ग्राम ईश्वरपुरा, थाना- करनामेपुर, जिला-भोजपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार कारनामेपुर थाना में अंकित विभिन्न कांडों के वांछित अपराधी की तलाश थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर 50हजार रुपए का इनाम घोषित था।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी