आरा (भोजपुर)।
भारतीय डाक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुँचाने के लिए भोजपुर डाक प्रमंडल के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्थानीय शहर में रमना मैदान, रेलवे स्टेशन और बिहियाँ एवं पीरो में किया गया।इस नाटक के माध्यम से लोक कलाकारों ने आम जनता को डाकघर से मिलनेवाली सभी सेवाओं के बारे में बताया एवं इस बात को बड़े ही रोचक ढ़ंग से दर्शाया की वर्त्तमान समय की सभी रोजमर्रा की जरूरतों को एक छत के नीचे यदि पूरा करना हो तो डाकघर से बेहतर और कोई जगह नहीं है। बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना सबसे सर्वोत्तम योजना है जिसमें जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की बेटियों के नाम से खाता खोलकर उनके पढ़ाई एवं शादी के खर्चो में काम में लाया जा सकता है।पोस्टल जीवन बीमा कम प्रीमियम पर अधिक बोनस देने वाली सबसे बेहतर जीवन बीमा है जिसका लाभ ग्रामीण जनता भी ग्रामीण डाक जीवन बीमा के माध्यम से उठा सकती है।बुधवार को आधार कार्ड बनवाना हो या विदेश भ्रमण के लिए पासपोर्ट बनवाना हो,डाकघर में जाकर बड़े ही आसानी पूर्वक इसका लाभ ले सकते है ।अभी डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से छोटे से छोटा उद्यमी भी अपने प्रोडक्ट को विदेश में अपने ग्राहकों तक पहुँचाकर एवं अपना व्यापार बढ़ाकर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकता है | इसके अलावे ग्राहक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अंतर्गत डिजिटल बैंकिंग, QR कोड पेमेंट एवं कॉमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत सभी तरह की सेवाएँ जैसे- मोबाइल/टेलीफोन रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान, DTH रिचार्ज आदि का लाभ भी ले सकते है | अभी डाकघर के द्वारा डोर स्टेप सुविधा के अंर्तगत पाँच साल से कम आयु के बच्चों का आधार बनाया जा रहा है साथ ही आधार में मोबाइल अपडेसन का कार्य भी किया जा रहा है। डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के मार्गदर्शन में पुरे बिहार सर्किल में इस तरह के नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है भोजपुर जिले में भी यह आयोजन किया गया है।नुक्कड़ नाटक जनता तक अपनी बात रखने का एक सुगम माध्यम है। डाक विभाग इसके द्वारा आम जनमानस तक डाकघर से मिलने वाली सभी सेवाओं की जानकारी देना चाहता है जिससे इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके।इस मौके पर डाक निरीक्षक श्रीवास्तव अभिषेक, गौरव कुमार, विकास अधिकारी मनोरंजन सिंह, प्रमोद सिन्हा एवं कुंदन सिंह उपस्थित थे ।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी