पटना।

रविवार को सत्यम शिवम एजुकेशनल ग्रुप गौरीचक पटना के सभागार में बिहार के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को विवेकानंद के जयंती पर विवेकानंद शिक्षा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. यह शिक्षक स्वत: प्रेरित होकर नि :शुल्क ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों के साथ-साथ सरकारी विद्यालयों मे शैक्षणिक माहौल कायम करने में उत्कृष्टता के आधार पर चयनित होते हैं. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में अंशु कुमारी, सत्य प्रकाश कुमार, नसीम अखतर, सुरेश कुमार, विकास कुमार सिंह इत्यादि जिन्हें मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी सह ऑथर अभयानंद सर के द्वारा सम्मानित किए गए.

पूर्व डीजीपी अभयानंद सर ने बताया कि यह सभी शिक्षक शैक्षणिक गतिविधियों में जुड़कर सृजनात्मक तरीके से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य कर रहे हैं.
इस अवसर पर, पटना के शिक्षाविद सुरेश कुमार ने कहा, “शिक्षक हमारे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे न केवल ज्ञान को साझा करते हैं, बल्कि वे हमारे देश के भविष्य के निर्माताओं को आकार देने में भी मदद करते हैं.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव