
बिहटा।
बिहटा के प्रसिद्ध वन देवी महाधाम में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान उनके विचारों और आदर्शों पर प्रकाश डाला गया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
दानापुर के जिला संयोजक पवन कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि विवेकानंद जी के विचारों ने भारत में राष्ट्रवाद की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कहा था कि कमजोरी मृत्यु के समान है, और प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बनना चाहिए।

महानगर उपाध्यक्ष डॉ. नंदिनी नारायण ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जब तक आम जनता को शिक्षा का अवसर नहीं मिलेगा, तब तक राष्ट्रवाद का विचार प्रभावी नहीं हो सकता। वहीं, पाटलिपुत्रा सीनेट सदस्य बिजेंद्र शर्मा ने समाज और व्यक्ति के बीच समरसता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति और समुदाय के हितों में कोई टकराव नहीं होना चाहिए।
इस मौके पर महानगर मंत्री प्रियंजन सिंह, दानापुर के अखिलेश जी, प्रांत एसएफडी सह संयोजक कुमारी स्वर्णा, नगर मंत्री विश्वाराणा, दुर्गेश कुमार, वीरू कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, अभिजीत कुमार, अतुल कुमार, करण कुमार, दिव्यांशु, सलोनी और सोनी कुमारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाने और श्रेष्ठ समाज के निर्माण के लिए नारी सशक्तिकरण एवं शिक्षा की भूमिका को अहम बताया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
