फुलवारी शरीफ।

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच के साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक की श्रृंखला में महेश चौधरी द्वारा लिखित एवं मिथिलेश कुमार पांडे निर्देशित नाटक “ठंड से बचाव” की प्रस्तुति वाल्मी, फुलवारी शरीफ, पटना में की गई.
नाटक की शुरुआत अमन राज के स्वरबद्ध गीत- ओ प्यारी सर्दी तूने तो हद कर दी फ्रीज हो गई बॉडी, अब कम हो जा थोड़ी, ना बन बेदर्दी……. से हुई.


नाटक के माध्यम से लोगों को यह सलाह दी गई कि शीतलहर के दौरान अनावश्यक घर से बाहर न जाएं यथा संभव घर में ही सुरक्षित रहे यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो तो समुचित गर्म कपड़े पहन कर ही निकले.अपने सिर,चेहरे हाथ पैर को गर्म कपड़ों से जरूर ढ़क लें.शरीर में गर्मी बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें.जहां तक हो सुशुम पानी से नहाए क्योंकि स्नान करने के गलत तरीके से भी ब्रेन हेमरेज हो सकता है इसलिए स्नान करते समय सिर पर सीधे ठंडा पानी नहीं डालें पैर से होते हुए ऊपर की ओर डालें. पशुओं को ठंड से बचने के लिए समुचित व्यवस्था कर ले.

नाटक के कलाकार महेश चौधरी, अमन कुमार, करण कुमार, रंजन, विशेष, अधर्व, दिव्यांशी, देवदर्शन, ऋषिक एवं अंजनी कुमार वर्मा थे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव