
धमदाहा/पुर्णिया।
शनिवार को धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न थानों में जनता दरबार के लगाकर लंबित मामलों का अंचालाधिकारी ने किया मामले का निष्पादन। सरसी, मीरगंज, धमदाहा, थाना में कुल 2105 मामले आये जिसमें 2099 मामले का निष्पादन जनता दरबार में अंचालाधिकारी अवर पुलिस निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी के द्वारा निष्पादन किया। कुल प्राप्त मामले में सरसी थाना में 110 मामले में 107 मामले का निष्पादन किया03 मामले लंबित प है वहीं मीरगंज थाना क्षेत्र के 893 मामले में 893 मामले का निष्पादन किया गया वहीं धमदाहा थाना में 1202 एवं 1198 मामले का निष्पादन किया गया कुल 03 मामला लंबित है ।अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र ने बताया कि सभी थानें में जनता दरबार लगाकर जमीन संबंधित मामले का निष्पादन किया गया है। धमदाहा थाना में 03 एवं सरसी थाना में 03 मामला लंबित है। मौके पर राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार के अलावा वादी प्रतिवादी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार