बड़हरा (भोजपुर)।
भोजपुर जिलांतर्गत बड़हरा विधान सभा क्षेत्र की समाज सेविका सह नेत्री सोनाली सिंह के द्वारा परहित सरिस धर्म नहीं भाई ” को चरितार्थ करते हुए विभिन्न  पंचायतों में जरूरतमंदों के बीच अभियान चलाकर लगातार  कंबल वितरण किया जा रहा है।  इस अभियान में समाजसेविका के द्वारा शनिवार को पश्चिमी गुंडी एवं पूर्वी गुंडी पंचायत में एक कंबल एक मुस्कान अभियान के तहत गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण अभियान के तहत  समाजसेविका सोनाली सिंह के  द्वारा पश्चिमी गुड़ी पंचायत के प्रबुद्ध एवं सम्मानित लोगों को शॉल देकर  सम्मानित किया गया ।साथ ही सामुदायिक भवन के प्रांगण में सैकड़ो असहाय एंव लाचार पुरुष एवं महिलाओं के बीच कंबल एवं कैलेंडर का वितरण किया । कंबल वितरण समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए बड़हरा विधान सभा के समाजसेविका सोनाली सिंह ने कहा कि एक कंबल एक मुस्कान अभियान के तहत विगत कई दिनों से लगातार बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के अनेकों पंचायत के असहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल का वितरण करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस पुनीत कार्य के अभियान से मुझे लोगों के बीच जाकर आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त करने का मौका मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि मुझे लोगों के बीच जाकर इस पुनीत कार्य के माध्यम से लोगों के अपने अधिकार को जानने के लिए उत्सुक एवं प्रेरित करना है। साथ ही लोगों से कहा कि जब भी मेरी जरूरत पड़े तो मुझे याद कीजिएगा। मैं यथासंभव मदद करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहूंगी ।यह मेरा दायित्व एवं कर्तव्य के साथ मेरा परम सौभाग्य होगा  ।हम सभी हमेशा पूरे  क्षेत्र में घूम घूम कर वैसे लोगों की सूची बना रहे  हैं जो पूरी तरह लाचार व वेवश हों। सोनाली सिंह की टीम के द्वारा पूर्वी गुंडी पंचायत के श्रीरंग की बड़ी मंदिर के प्रांगण में कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम के पहले रंगजी बड़ी मंदिर में वेंकटेश भगवान एवं रंगनाथ भगवान का दर्शन करने के बाद श्री लक्ष्मी प्रपंन्न जियर स्वामी जी महाराज के शिष्य उपेंद्र बनमाली जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उपेंद्र बनमाली जी महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज इस अर्थ के जमाने में लोग दूसरे की कंबल सदैव छीनने के लिए तैयार रहते हैं।वही यह बड़हरा की बेटी सोनाली सिंह प्रभु की आशीर्वाद से लोगों को कम्बल देने का काम कर रही है इन्होंने इस कार्य से “यह धरती का सबसे श्रेष्ठ कार्य है ।सोनाली सिंह टीम के पूर्वी गुंडी पंचायत के समिति रविंद्र यादव उर्फ पंडित, पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, पूर्व पैक्स  अध्यक्ष रामचंद्र सिंह। पूर्व सरपंच अफजल अंसारी राम कुमार केसरी संजय सिंह उर्फ़ गोपाल सिंह को शाल देकर सम्मानित किया गया। वही वहां उपस्थित सैकड़ो लाचार एवं असहाय महिला एवं पुरुषों के बीच कंबल एवं कैलेंडर वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पश्चिमी गुंडी के जगमोहन मास्टर, ढेमन यादव उदयभानपुर, विकास उपाध्याय ,
अंकु ,बलराम पांडेय ,प. गुंडी सरपंच दिनेश राम सहित सभी वार्ड सदस्यों को शाल देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में गुड्डू तिवारी कल्लु उपाध्याय, मनीष उपाध्याय गोरख मास्टर सहित पंचायत सभी लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी