
पटना।
बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में हुई अनियमितताओं के विरोध में और 12 जनवरी को प्रस्तावित बिहार बंद के समर्थन में आज छात्र युवा शक्ति ने मशाल जुलूस निकाला। जुलूस आयकर गोलंबर से शुरू हुआ, लेकिन ज़िला प्रशासन ने इसे कोतवाली थाना के पास रोक दिया।
इस दौरान छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने आम जनता से बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की। मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए संगठन के नेता प्रेमचंद सिंह ने कहा, “बिहार सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। वह परीक्षा माफ़ियाओं को संरक्षण दे रही है और युवाओं पर लाठीचार्ज कर रही है। सरकार के युवा-विरोधी रवैये के खिलाफ कल पूरे बिहार की जनता सड़कों पर उतरेगी। प्रशासन जितना दमन करेगा, हमारा आंदोलन उतना ही तेज़ होगा।”
मार्च को संबोधित करते हुए राजेश रंजन पप्पू ने कहा, “बीपीएससी की परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा करानी होगी। कल बिहार के छात्र और नौजवान सड़कों पर उतरकर बिहार बंद को सफल बनाएंगे।”
मशाल जुलूस में प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, टिंकु यादव, अभिजीत सिंह, राजीव मिश्रा, हरेंद्र मिश्रा, राजू दानवीर, मनीष यादव, नीतीश सिंह, सुमन कुमार, मोनू और निशांत समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट