
आरा (भोजपुर)।
जिलाधिकारी,भोजपुर तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं और स्कूलों में किए जा रहे असैनिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से मध्याह्न भोजन योजना, शिक्षकों की शत-प्रतिशत समय पर उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, और सरकार द्वारा छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।साथ ही बच्चों के आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र निर्माण में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने विद्यालयों में बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को समय पर उपलब्ध कराने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कम से कम एक या दो विद्यालय को गोद लें और उन पर कार्य प्रारंभ करें। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(मध्याह्नभोजन), सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता (एलएईओ), और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी