
महिला किसान संगठनों को केंद्र और राज्य से भरपूर सहयोग
पटना।
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को पटना के बामेती सभागार में आयोजित महिला किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि समाज के किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य है। इस कार्यशाला का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं और अन्य हितधारकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना, अनुभव साझा करना, चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करना और विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त करना है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला किसान संगठनों को प्रोत्साहित करने का वादा किया है, जिससे यह पहल अब एक आंदोलन का रूप ले रही है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन को एक बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि इसके अनुकूल फसलों का चयन और नए तरीकों से खेती करना जरूरी है।

उन्होंने यह भी बताया कि बिहार की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है और राज्य की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा इससे संचालित होता है। ऐसे में महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से कृषि कार्यों में जुड़ना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में यह कार्यशाला एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने छह महिला किसान उत्पादक संगठनों को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे संगठनों का उद्देश्य एक ऐसा वातावरण तैयार करना है, जहां किसान सामूहिक रूप से अपनी कृषि उपज को व्यवस्थित और प्रबंधित कर सकें।
ब्यूरो रिपोर्ट