पटना।
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की पटना शाखा ने अपने 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को ‘गुणवत्ता सम्मेलन’ का आयोजन किया। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने उद्योगपतियों से आह्वान किया कि वे अपने उत्पादों को विश्वस्तरीय बनाने और उपभोक्ताओं को मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास करें।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ाने और मानकों के प्रचार-प्रसार के लिए डिजिटल माध्यमों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को पांच संकल्प, पांच सामाजिक वरदान और पांच सामाजिक सम्मान की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने विज्ञान शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तैयार एक पुस्तक का विमोचन भी किया।



भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा के प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि मानक उत्पादों की गुणवत्ता का आधार हैं, जो उपभोक्ताओं में यह विश्वास पैदा करते हैं कि वे उपयुक्त गुणवत्ता की वस्तुएं और सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानक उत्पादक और उपभोक्ता के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने में सेतु की भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में बिहार उद्योग संघ (BIA) के अध्यक्ष के.पी.एस. केशरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स, पटना के अध्यक्ष सुभाष पटवारी, MSME के संयुक्त निदेशक सी.एस.एस. राव, और अन्य विशेषज्ञों ने भी विचार साझा किए। समापन सत्र में भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा प्रयोगशाला के आबिद हुसैन, संयुक्त निदेशक ने सभी अतिथियों और सहभागियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

इस सम्मेलन ने गुणवत्ता और मानकों के महत्व को रेखांकित किया और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि उत्पाद और सेवाएं उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप हों। कार्यक्रम ने उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच विश्वास को बढ़ाने और डिजिटल नवाचारों के माध्यम से मानकों को सशक्त बनाने के प्रयासों को प्रोत्साहन दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट