अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई बदलाव के संकेत नहीं
पटना।

राजधानी पटना से बिहार के अधिकांश जिलों में दिन में कई घंटे तक धूप खिली रही लेकिन सुबह शाम और रात में ठंड का असर अभी भी जारी है सर्दी का सितम इसी तरह अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा उसमे कोई बदलाव के संकेत नहीं है.उत्तर भारत में चल रही शीतलहर के कारण बिहार में पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. राज्य के दक्षिणी इलाकों और उत्तर बिहार के पश्चिमी इलाकों में ठंड का दौर जारी है. कड़ाके के ठंड को देखते हुए मौसम विभाग में लोगों को अलर्ट किया है कि दिन में धूप खिलने से गर्म कपडे पहनकर नही निकलवाले लोगों को ठंड लग सकती है. फिलहाल बिहार के पूरे हिस्से में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.दिन में धूप जरूर खीलेगी लेकिन देर रात मौसम सर्द रहेगा. ऐसे बदलते मौसम में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना से जारी मौसम बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के बाल्मीकि नगर पश्चिम चंपारण जिले में 0.3 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि राज्य के अन्य जिले शुष्क बने रहे. अगले तीन दिनों तक घना कोहरा और शीतलहरी चलने के आसार हैं तत्पश्चात मौसम में कोई बदलाव के संकेत मिल सकते हैं. कहीं-कहीं तेज शीतलहरी एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है. चौथे दिन प्रदेश के पश्चिमी भाग में आकाश में बादलो का डेरा अधिक रहने एवं दक्षिण पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों में बहुत हल्की वर्षा की संभावना है.दिनांक- 10.01.2025 को राज्य के शेष राज्य के उत्तरी भाग एवं दक्षिण-पूर्व भाग के अधिकांश जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जबकि शेष भागों के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से माध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.दिनांक- 11.01.2025 :- राज्य के उत्तर-मध्य एवं उत्तर-पश्चिम भागों के अधिकांश जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है जबकि राज्य के शेष भागों के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से माध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना.अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है तत्पश्चात अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4°C की वृदधि होने का पूर्वानुमान है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव