बिहटा।
बुधवार को बिहटा पुलिस ने जमीन खरीद बिक्री मामले में फरार एक जमीन जालसाज युवक को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी पप्पू सिंह के रूप में हुई है जबकि प्रवीण कुमार अभी फरार बताया जा रहा है. इस मामले में शिकायतकर्ता बिहटा के महमदपुर गांव निवासी राकेश कुमार ने बताया कि साल 2021 और 2022 में 8.5 कट्ठा जमीन को लेकर प्रवीण कुमार और पप्पू सिंह के द्वारा एग्रीमेंट कराया गया था, जिसमें 39 लाख का चेक दिया गया था जब बैंक में इसे दिया गया तो चेक बाउंस हो गया, जिसके बाद राकेश कुमार ने दानापुर कोर्ट में मामला दर्ज कराया. साथ हीं राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पप्पू सिंह और उसके गिरोह के द्वारा ऐसा काम किया जा रहा है. भूमाफियाओं के साथ मिलकर 420 का काम किया करता है. फिलहाल इस मामले में थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि दानापुर कोर्ट के आदेश पर वारंट जारी किया गया था,जिसमें पप्पू सिंह और प्रवीण कुमार परार चल रहा था. पप्पू सिंह को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है वहीं पुलिस प्रवीण कुमार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार