हाजीपुर।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देवलाली-दानापुर और हापा-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि को बढ़ाया गया है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:

1. देवलाली-दानापुर स्पेशल ट्रेन:

गाड़ी संख्या 01153 (देवलाली-दानापुर स्पेशल): इस ट्रेन के 4 अतिरिक्त फेरे जोड़े गए हैं। अब यह ट्रेन 11, 18, 25 जनवरी और 1 फरवरी 2025 को देवलाली से चलेगी। गाड़ी संख्या 01154 (दानापुर-देवलाली स्पेशल): इस ट्रेन के 4 अतिरिक्त फेरे जोड़े गए हैं। अब यह ट्रेन 13, 20, 27 जनवरी और 3 फरवरी 2025 को दानापुर से चलेगी।


2. हापा-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन:

गाड़ी संख्या 09525 (हापा-नाहरलगुन स्पेशल): यह ट्रेन 8 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। 15 और 29 जनवरी तथा 5 और 12 फरवरी 2025 को इसका परिचालन स्थगित रहेगा।


गाड़ी संख्या 09526 (नाहरलगुन-हापा स्पेशल): यह ट्रेन 11 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। 18 जनवरी, 1, 8 और 15 फरवरी 2025 को इसका परिचालन स्थगित रहेगा।
यात्रीगण विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।