
पटना।
जिला समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, उद्योग, अल्पसंख्यक कल्याण, श्रम, जीविका, जल संसाधन, कृषि, खेल सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तय समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिए। जनसमस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर करें, ताकि लोगों को जिला या अनुमंडल मुख्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। सभी अधिकारियों को जवाबदेही और अनुशासन के साथ काम करना होगा। कार्यालयों में कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। सात निश्चय योजनाओं को गति देने का निर्देश। हर घर नल का जल योजना के लक्ष्य को पूरा करने की समीक्षा। पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान और सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का आदेश। शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर बल। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत अब तक 8,045 आवेदनों में से 4,563 स्वीकृत, 3,109 प्रक्रियाधीन, और 373 अस्वीकृत हुए हैं।मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत 1,846 आवेदन स्वीकृत, 24 प्रक्रियाधीन और 310.09 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 6,675 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया और 5,048 युवा प्रशिक्षणरत हैं। हर घर नल का जल योजना: ग्रामीण क्षेत्रों में 6,54,800 घरों और शहरी क्षेत्रों में 1,07,817 घरों को जोड़ा गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना: अब तक 16,807 स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा चुकी हैं। हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना: 107 योजनाएँ पूरी और 254 योजनाएँ प्रक्रियाधीन हैं। वहीं पंचायत सरकार भवन निर्माण में 57 भवन पूर्ण, 112 निर्माणाधीन, और 93 प्रस्तावित हैं। वहीं स्पोर्ट्स क्लब का गठन में 314 लक्ष्यों में से 89 स्पोर्ट्स क्लब का गठन पूरा और खेल मैदान निर्माण में 177 पंचायतों में निर्माण कार्य जारी है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। योजनाओं का अंतरविभागीय समन्वय से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और जनता को अधिकतम लाभ पहुँचाएँ।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट