
फुलवारी शरीफ।
फुलवारी शरीफ के एकता नगर से करौडी चक आने जाने के मुख्य मार्ग को स्थानीय लोगों ने ही जाम कर दिया है. वह स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क एकता नगर खोजा इमली करौड़ी चक रानीपुर बरहमपुर बेउर बेतौरा बघरा रोड होकर पुनपुन तक़ जाती है जिससे सैकड़ो गांव के हजारों लोगों का रोजाना आवागमन होता है. एकता नगर शिव मंदिर के पास सड़क सबसे अधिक संकरी हो जाती है जहां सड़क को चौड़ा करने के लिए स्थानीय लोगों ने वहां 10-10 फीट रास्ता छोड़कर सड़क बनाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक नए आदमी ने यहां जमीन खरीदा और 10 फीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है जिससे सड़क को चौड़ी करण करने में परेशानी हो रही है. जमीन खरीदने वाले शख्स का कहना है कि उन्होंने कीमती जमीन खरीदी है और अपनी जमीन से रास्ते में नहीं छोड़ेंगे. उनकी जमीन के लिए दो अलग तरफ से भी रास्ता है. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी लोगों ने रास्ता बनाने के लिए दोनों तरफ से 10 फीट छोड़ा है तो आपको भी छोड़ना चाहिए.

कई वर्षों से दोनों तरफ से लोगों के द्वारा जमीन रास्ते के लिये छोड़ने से यह रास्ता अब सार्वजनिक हो गया है जिससे रोजाना सैकड़ो हजारों लोगों का आना-जाना होता है लेकिन एक आदमी की जमिन रास्ते में नहीं छोड़ने के जिद के चलते सड़क संकरी रह जाएगी. इसी परेशानी का समाधान निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने अपने ही घरों में आने-जाने के मुख्य मार्ग पर ईंट मिट्टी रोड़ा बांस वल्ला से घेरकर जाम लगा दिया. रोड संघर्ष मोर्चा के बैनर भी लगा दिए गए हैं. सड़क को चोरी कारण करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों का कहना है कि इसकी सूचना स्थानीय नगर परिषद एवं स्थानीय फुलवारी शरीफ थाना को भी दे दिया गया है लेकिन इन लोगों के द्वारा भी अभी तक समाधान निकालने का कोई पहल नहीं किया गया जिससे स्थानीय लोगों में गहरा नाराजगी का आलम है.

इस बैनर के तहत स्थानीय समाज सेवी एवं बड़े व्यापारी सतीश कुमार प्रफुल्ल चंद्रा डॉ नितीश दांगी राकेश कुमार गब्बर राजीव छोटू हरेंद्र पाल सुमित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने बताया कि जब तक सड़क को चौड़ा करने के लिए जमीन नहीं छोड़ा जाता है तब तक सड़क पर से जाम नहीं हटाया जाएगा और उन लोगों का संघर्ष जारी रहेगा.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव