
कुर्था/अरवल।
प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में सोमवार को बिहार विधानसभा 2025 की तैयारी के मद्देनजर राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में संगठन विस्तार की गई। जिसमें बूथ स्तर तक संगठन को धारदार बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श की गई। इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष ने संगठन विस्तार करते हुए किंजर निवासी कुंदन सिंह को राजद किसान प्रकोष्ठ का जिला सचिव मनोनीत किया है। राजद के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने उनका मनोनयन कर मनोनयन पत्र जारी किया जिसमें उल्लेख करते हुए कहा है कि कुन्दन सिंह, पिता- स्व० अखिलेश सिंह, ग्राम किंजर, पो०- किंजर थाना- किंजर, जिला- अरवल को इनके मेहनत और वफादारी को देखते हुए राष्ट्रीय जनतादल का जिला सचिव के पद पर मनोनित किया जाता है। ये पार्टी के निती एवं सिद्धांत को निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी की मजबुती के लिए कार्य करेगें।

इस मौके पर नए जिला सचिव कुंदन सिंह का जिलाध्यक्ष ने फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें नियुक्ति प्रमाणपत्र दिया। इस अवसर पर किसान प्रकोष्ट के जिला सचिव की जिम्मेवारी मिलने पर कुंदन सिंह ने कहा कि राजद पार्टी को जमीनी स्तर पर पहले से ज्यादा मजबूत किया जायेगा। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूँगा और पार्टी को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करूँगा। इस मौके पर राजद जिला महासचिव अनिल कुमार सौंडिक,जिला उपाध्यक्ष सुखु यादव जिला महासचिव रामनारायण सिंह उर्फ मंडल ,विजय यादव, कुर्था प्रखंड अध्यक्ष मेन विंग डोमन दास,किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार उर्फ चतुरी यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार