
उदवंतनगर (भोजपुर)।
जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खलीसा गांव में एक विवाहिता का गला दबाकर हत्या करने का आरोप मायकेवालों द्वारा ससुरालवालों पर जा रहा है। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। मायकेवालों के अनुसार ससुरालवालों द्वारा शव को दफनाने के लिए कहीं ले जाया जा रहा था वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देखते ही ससुराल वाले फरार हो गए। पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को बुलाया गया। सूचना पाकर एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंची और घटनास्थल से कई साक्ष्य को इकठ्ठा करने जुट गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में गई। मृतका की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खलीसा गांव निवासी रितेश कुमार की पत्नी लीलावती देवी के रूप में हुई है।वही आरोपी ससुरालवालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी