
आरा (भोजपुर)।
ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक श्रवण कुमार,मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के द्वारा समाहरणालय सभागार में की गई।बैठक की शुरुआत उप विकास आयुक्त, भोजपुर डॉ अनुपमा सिंह (भा.प्र.से.) के द्वारा मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करने के साथ की गई।समीक्षा के क्रम में उन्होंने “मिशन 100 दिवस” के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को नई ऊर्जा देने का आह्वान किया और वित्तीय वर्ष 2024-25 के सभी लाभुकों के आवास को शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 2016-17 से 2021-22 तक के लंबित भुगतान का तुरंत निपटाने एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के निर्माणाधीन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत रोजगार सृजन पर जोर देते हुए मंत्री ने 2024-25 में अधिकतम लोगों को काम से जोड़ने की बात कही। उन्होंने रोजगार प्रस्तावों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने और काम न करने वालों की स्पष्ट सूची बनाए रखने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत निर्माणाधीन 39 आंगनबाड़ी केंद्रों और सभी भवनों को जल्द से जल्द चालू करने की बात कही। गरीब परिवारों के लिए बकरी शेड, मुर्गी शेड और सुअर शेड निर्माण को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।सार्वजनिक चापाकलों के पास सोख्ता निर्माण और उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ- साथ जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत कुओं की उड़ाही में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। जीविका दीदियों के लिए बड़े अवसर सृजित करने और उनके कार्यक्षेत्र को बढ़ाकर सतत आजीविका के लक्ष्य को पूरा करने की योजना पर चर्चा हुई।इस बैठक में प्रभारी पदाधिकारी,जिला विकास शाखा, निदेशक,डीआरडीए,डीपीएम जीविका,डीपीओ मनरेगा,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी कार्यक्रम पदाधिकारी,मनरेगा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी