आरा (भोजपुर)।
नववर्ष 2025 का शुभारंभ पिकनिक स्पॉटों और पूजा स्थलों पर दर्शन,पूजन एवं प्रसाद वितरण से करने की चाहत लेकर अहले सुबह से देर रात तक रहेंगे। जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉटों में आरा में रमन मैदान के समीप वीर कुंवर सिंह पार्क, मझौवां हवाई अड्डा, बहियारा हाता, बिंदगांवा संगम, मौजमपुर प्लांट,सहित कई जगहों पर छुट्टी का जश्न मनाने पहुंचते हैं। कोईलवर सोन तट काफी लंबा होने के कारण  पिकनिक के अलावा लोग बोटिंग व बालू पर धूप सेंकने का मजा भी उठाते हैं। युवाओं सहित अन्य लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके अलावा महुली व मौजमपुर सहित अन्य गंगा घाट, कलेक्ट्रेट तालाब व जगदीशपुर किला मैदान में भी काफी भीड़ जुटती है। पार्क में परिवार के साथ करेंगे मस्ती: आरा शहर के बीच में स्थित इकलौते वीर कुंवर सिंह पार्क में सालों भर लोगों की भीड़ जुटती है। नववर्ष पर पार्क में मेला सा नजारा देखने को मिलता है। पार्क के पास बच्चों के खिलौने व अन्य सामानों की अस्थायी दुकानें लग जाती हैं। सुरक्षा की समुचित व्यवस्था होने से लोगों को मस्ती करने का बेहतर मौका मिलता है जिसमें खलल पैदा नहीं होगा।पिकनिक मनाने के लिए कुछ लोग घर से खाना बनाकर ले जाते हैं। यहां लोग बैठकर खाते हैं, जबकि  पिकनिक  स्थल पर ही कई लोग खाना बनाते हैं। नये साल में कुछ वर्षों से नया हो रहा है। लोग गिफ्ट, चाकलेट, डायरी, कलम व मिठाई देना शुरू हो गया है।अब बजाप्ता दुकानें भी सजने लग गई है। इन दुकानों में नये वर्ष की डायरी, कैलेंडर के साथ ही पेन सेट लोग ज्यादा खरीद रहे हैं। इस बार कई विशेष डिजाइन कि डायरियों से पट जा रही है।वहीं ड्रायफ्रूट्स, चाकलेट व मिठाई के दुकानदार भी अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दिए हैं।शहर  के विभिन्न मोहल्लों एवं शहर के सटे बने रेस्टोरेंट व रिसॉर्ट में भी नव वर्ष की तैयारी में घर-परिवार के लोगों के साथ आने के लिए रेस्टोरेंट को खास तौर पर रंगीन बल्ब से सजाया गया है। पार्टी मानने को लेकर रेस्टोरेंट में खास तरह के व्यंजन परोसने की तैयारी है। शहर के अधिकतर रेस्टोरेंटो में पार्टी की तैयारी हो गई है। रिसॉर्ट में पार्टी के लिए पैकेज भी तैयार किया गया है, जहां परिवार संग लोग जश्न मनायेंगे। साथ ही गली, मोहल्ले  तथा पिकनिक स्पॉटों पर नवयुवकों की टोलियां नववर्ष का स्वागत डीजे के धुन पर करने की तैयारी  शुरू करने लगे। नये साल के स्वागत  सभी ने अपने-अपने ढंग से प्लानिंग की है। कोई घर में पूजा-पाठ, तो कुछ मंदिर में माथा टेककर नये साल की शुरुआत करने वाले हैं। कुछ अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने जाने की तैयारी में हैं। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी जिले के प्रसिद्ध मंदिरों व पिकनिक स्पॉट पर भीड़ उमड़ेगी। वहीं शहर की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी मंदिर, रमना मैदान स्थित हनुमान मंदिर, बिहिया स्थित महथिन दाई मंदिर,बखोरापुर गांव स्थित मां काली मंदिर, बिंदटोली मोहल्ला स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। यहां श्रद्धालु भक्तों के दर्शन को लेकर तैयारी की गई है। बिहिया स्थित महथिन दाई माता मंदिर को आकर्षक ढंग से पूरी सजा दिया गया है।ऐतिहासिक सिद्धनाथ मंदिर में बाबा सिद्धनाथ का दर्शन एवं आशीर्वाद लेनेवाले शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। वहीं बड़हरा के बखोरापुर काली मंदिर में भी मंदिर ट्रस्ट ने तैयारी की है। गीत संगीत का भव्य आयोजन होगा। बिहिया के महथिन माई मंदिर में भी हजारों भक्त जुटते हैं। शाहपुर के प्राचीन कुंडवा शिव मंदिर में भी भीड़ लगी रहती है। यहां भी खास तौर पर तैयारी की गई है। खुशियों के बीच शराब का सेवन करनेवालों को तौबा करना पड़ेगा वर्ना रंग में भंग न पड़ जाए। इसके लिए पुलिस नए साल में शराब पीने वालों पर कड़ी नजर रखेगी।

रिपोर्ट : देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी