
फुलवारी शरीफ।
राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर में लोगों ने अनोखा तरह से रामकृष्ण नगर पिपरा ध्वस्त पुल की बरसी पर केक काटकर विरोध जताया. रामकृष्ण नगर पिपरा पूल पिछले 31 दिसम्बर 2023 की मध्य रात्री ध्वस्त हो गया था. इसके बाद मौके पर एमपी एमएलए ने पहुंच कर घोषणा किया था कि बहुत जल्द पूल का निमार्ण कर दिया जायेगा मगर एक साल हो जाने के बाद भी जब पूल का निमार्ण शुरू भी नहीं तब लोगों ने ध्वस्त हुए दिन पुल कि बरसी मनाते हुए केक काट कर सरकारी तंत्र के विरुद्ध आक्रोश जताया और फिर आगजनी करते हुए दो घंटे तक सड़क जाम रखा.जाम स्थल पर विधायक प्रतिनिधि ने पहुंच कर कहा कि एक माह के भीतर पूल का निमार्ण के लिए टेंडर हो जायेगा और निमार्ण कार्य शुरू हो जायेगा तब लोगों ने जाम हटाया . साथ ही चेतावनी दिया कि अगर एक माह में निमार्ण कार्य नहीं शुरू होगा तब लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

मालूम हो कि पिछले 31 दिसम्बर 2023 को पिपरा शेखपुरा पूल मध्य रात्री में अचानक से ध्वस्त हो गया था.इस पूल के ध्वस्त होने से पांच लाख की आबादी प्रभावित हो गई और आवागमन की समस्या पैदा हो गई थी. फिलहाल लोगों के आवागमन के लिए बगल से एक डायवर्सन बनाया जा चुका है. नेताओं के आश्वासन के बावजूद जब एक साल तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तब परेशान लोगों ने तय किया कि वह 31 दिसम्बर को पूल ध्वस्त होने के उपलक्ष्य में केक काट कर ध्वस्त होने का जन्म दिन मानयेंगे और आंदालने करेंगे.मंगलवार 31 दिस्मबर को लोगों ने टूटे पूल के पास केक काट और फिर आगजनी करते हुए रामकृष्ण नगर शेखपुरा मार्ग को जाम कर दिया. जाम की खबर पा कर विधायक प्रतिनिधि वेद मौके पर पहुंचे और लोगों को बताया कि विधायक रामानंद जी ने कहा है कि पूल के निमार्ण कार्य एक माह में शुरू हो जायेगा.
वही इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री बिहार सरकार एवं स्थानीय विधायक डॉ रामानंद यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इस पुल का निर्माण कार्य का राशि सरकार ने स्वीकृत कर लिया है और राशि विमुक्त हो चुकी है.अब केवल टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव