पटना।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नए वर्ष पर प्रदेशवासियों के लिए बधाई संदेश जारी किया है। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना की है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नए सपनों और नई आशाओं के साथ प्रदेश के नव उत्थान में हमें मिलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की कि हम सभी नए साल की शुरुआत में विकसित बिहार का निर्माण के सपनों को पूरा करने का अटुट संकल्प लें और इस मुहिम में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली एनडीए की सरकार विकास के नए संकल्पों के साथ नव बिहार के सपनों को साकार करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव