फुलवारी शरीफ।

बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण वल्लभ सहाय के 127 वीं जयन्ती समारोह उनके पैतृक पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत  बेलदारी चक़ के पास ग्राम-शेखपुरा, में कृष्ण बल्लभ ग्राम विकास परिषद् के  तत्वाधान में मनाया गया. जयंती अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने पूरा परिवार पहुंचा हुआ था. परिवार के लोगों के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि यह कौन दादाजी हैं जिनके ऊपर वह लोग फूल माला चढ़ा रहे हैं, हालांकि दादा परदादा के धरती पर गांव के बच्चों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण वल्लभ सहाय के परिवार के नन्हे मुन्ने बच्चे काफी खुश होकर चहल कदमी उछल कूद कर रहे थे.
इस अवसर पर सभा का अध्यक्षता कृष्ण वल्भ विकास परिषद में अध्यक्ष राजेश वर्मा एवं संचालन परिषद में महासचिव शम्भू सिंह अधिवक्ता ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद पटना के अध्यक्ष अंजु देवी ने किया जबकि स्वागत राजद नेता सह फतुहा के पूर्व प्रत्याशी द्वारिका पासवान ने किया. मौके पर  पुनपुन में जिला परिषद सदस्य रूकमीनी देवी, एवं परिषद में सभापति अरूण कुमार वर्मा, पाराची वर्मा, प्रनील वर्मा, पूर्व मुखिया रामाकान्त सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सुमीत वर्मा व भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री बिहार स्व सहाय जी के प्रतिमा  पर माल्यापर्ण करते हुए उनमें गुण एवं सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव