
आरा (भोजपुर)।
भारत राष्ट्र के धार्मिक स्तम्भ, राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ो धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं के प्रणेता एवं स्थापितकर्ता, सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक राम जन्म भूमि फैसला के प्रमुख कर्णधार, महावीर न्यास समिति के सचिव एवं महावीर मन्दिर, रेलवे स्टेशन पटना के निर्माणकर्ता, राम मन्दिर अयोध्या के निर्माण में 10 करोड़ रूपये प्रदानकर्ता के साथ ही साथ ही सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के फैसला के एक सप्ताह के भीतर राम भक्तों के लिए अयोध्या में सीता रसोई,जहाँ प्रतिदिन 20 हजार से 25 हजार भक्त भोजन प्राप्त कर रहें है। बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद, पटना के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में सदस्य महावीर कैंसर संस्थान, पटना, वात्सल्य हॉस्पिटल पटना, महावीर हृदय हॉस्पिटल, पटना, महावीर आँख हॉस्पिटल पटना, महावीर बुजुर्ग हॉस्पिटल पटना, ज्ञान निकेतन स्कूल, पटना महावीर संस्कृत महाविद्यालय एवं विद्यालय पटना के साथ विश्व का सबसे ऊंचा, 222 एकड़ भूमि में, 450 करोड़ रूपये से बन रहा है।चार सौ फीट ऊंचाई का विराट “रामायण मन्दिर” केशरिया पूर्वी चम्पारण, बिहार के निर्माणकर्ता परम पूज्य ईश्वर स्वरूप, पवित्र व्यक्तित्व एवं कृतित्व में जीवन निर्वहण करने वाले,आचार्य किशोर कुणाल को “जय माँ काली बखोरापुरवाली मन्दिर ट्रस्ट”, भोजपुर के आजीवन अभिवावक की पवित्र स्मृति में समस्त पदधारी, सदस्य, भक्तगण, ग्रामीण जनता, भोजपुर एवं बिहारवासी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 1 जनवरी को बखोरापुर काली मंदिर परिसर में विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी