
आरा (भोजपुर)।
विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, जनता का शोषण तथा स्मार्ट मीटर में सुधार नहीं होने तक तत्काल लगाने पर रोक लगाने को ले जनतंत्र आवाज पार्टी द्वारा सोमवार को जिला समाहरणालय पर धरना दिया गया।इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के तै चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने बताया कि दस वर्षो से बिजली मीटर में बदलाव कर बिजली उपभोगताओं का शोषण किया जा रहा है।विभाग भ्रष्टाचार का भरपाई उपभोक्ताओं से किया जा रहा है।सरकार बिजली कर्मियों को बिजली मुफ्त में देती है जिसका चार्ज जनता से वसूल करती है। नये मीटर का रनिंग मानक के अनुसार नहीं है तथा कई तरह के अतिरिक्त चार्ज जोड़ देने से बिजली बिल से जनता परेशान है।उन्होंने कहा कि अधिक परेशानी स्मार्ट मीटर आने के बाद हुआ है।पूर्व मीटर के अपेक्षा चौगुना बिल आ रहा है जिसे तत्काल लगाने पर रोक का मांग के साथ स्मार्ट मीटर मे सुधार का सुझाव सरकार क़ो दिया है। धरना के दौरान जिलाधिकारी को मीटर लगे 24 घंटे 220 वोल्ट बिधुत उपलब्धता कि गरंटी मिलने। स्मार्ट मीटर से ऑनलाइन नियंत्रण उचित नहीं है इसलिए एसबीपीसीएल के ऑनलाइन नियंत्रण से मुक्त करने । 100 वाट का बल्ब 24 घंटे में एक यूनिट उठने का गरंटी सुनिश्चित करने,बार बार प्रतिदिन रुपया काटना बंद करने,उपयोग के बाद माह के निश्चित समय में बिल का डिटेल्स जनरेट कर एक ही बार रुपया लेने का व्यवस्था करने स्मार्ट मीटर का दाम कितना है? स्पस्ट हो। स्मार्ट मीटर के रूप मे बिभिन्न कम्पनी का मीटर बाजार से खरीद कर लगाने का व्यवस्था सुनिश्चित करने। विद्युत उपलब्ध कराने में प्राइवेट कम्पनी का मनमानी समाप्त होने के साथ साथ स्थानीय स्तर पर अधिकारी और कार्यालय का व्यवस्था होने। बिजली मीटर में किसी तरह का खराबी निवारण हेतु विद्युत मिस्त्री का तत्काल व्यवस्था एक कॉल पर होने से संबंधित ज्ञापन दिया गया । मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री बिहार प्रधानमंत्री ऊर्जामंत्री भारत सरकार क़ो पहले भेज दिया गया है।पार्टी अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा जनतंत्र आवाज पार्टी पुरे प्रदेश मे बिजली स्मार्ट मीटर से शोषण जैसे मुद्दे पर अभीयान चलाएगी मंच संचालन राम नारायण शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरेश भोजपुरी ने किया।इस अवसर पर राजेंद्र गुप्ता, लाल बाबू गुप्ता,राम बाबू चौरसिया, सुरेंद्र केशरी,चंद्र शेखर शर्मा त्रिभुवन शर्मा, अनिल शर्मा, जवाहर शर्मा, हरिशंकर शर्मा, रामाशंकर शर्मा, देव कुमार, राजमुनि देवी,सरिता देवी, मोहन शर्मा, शुभम कुमार के अलावे कई लोग थे।
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी