आरा (भोजपुर)।
T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन भोजपुर की बैठक स्थानीय डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, पुरानी पुलिस लाइन आरा में  आयोजित की गई, जिसमें बिहार टी 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महबूब आलम और सचिव ज्योति प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान T 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन भोजपुर की नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। अध्यक्ष रवि कांत राय, उपाध्यक्ष रबनवाज,सचिव अंकुर आनंद, कोषाध्यक्ष  सुजीत सिंह, संयुक्त सचिव सनी कुमार और चंचल कुमार सिंह तथा क्लब प्रतिनिधि भूपेंद्र कुमार को निर्वाचित किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भोजपुर जिले में जल्द ही इंटर स्कूल जिला टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट जिले के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने और बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि बिहार टी 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष महबूब आलम और सचिव  ज्योति प्रकाश ने नवनिर्वाचित समिति को बधाई दी और भोजपुर जिले में क्रिकेट के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि T 10 टेनिस क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए यह संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। T 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन भोजपुर ने जिले के सभी खेल प्रेमियों और क्रिकेट खिलाड़ियों से इस आयोजन में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की है।

रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी