
फुलवारी शरीफ।
राजधानी पटना के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक़ डॉ शमीम अहमद की बेटी सना यास्मीन को एम एड सेकेण्ड टॉपर का खिताब हासिल हुआ है. इसकी जानकारी मिलते हैं परिवार समेत रिश्तेदार मित्रों और शहर के लोगों में खुशी का माहौल हो गया. शनिवार को मिर्ज़ा ग़ालिब बी एड कॉलेज में आयोजित एक भव्य समारोह में एम एड सेकंड टॉपर का मेडल शील्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.

पटना के सब्जी बाग एवं फुलवारी शरीफ में वर्षों से होम्योपैथी पद्धति से लोगों के इलाज के लिए प्रसिद्ध डॉ शमीम अहमद की बेटी सना यासमीन पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी द्वारा संबद्ध फुलवारी शरीफ के जानीपुर में अवस्थीत मिर्जा ग़ालिब बी.एड कॉलेज से वर्ष 2021 /2023 में एम एड में सेकंड टॉपर का खिताब हासिल किया है.सना यासमीन ने अपनी सफलता को माता पिता एवं शिक्षकों के नाम समर्पित किया है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव