धमदाहा/पुर्णिया।

रविवार को धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के मीरगंज खगहा लखन चौधरी चौक स्थित नेत्र जांच कैम्प का आयोजन किया गया।नेत्र जांच कैम्प का आयोजन बीरवत्त चौधरी उर्फ लाल चौधरी नेतृत्व में अखंड ज्योति आंख अस्पताल के द्वारा नेत्र जांच किया गया। आयोजन में अखंड ज्योति आंख  अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर अमिता कुमार के द्वारा मीरगंज खागहा क्षेत्र के 90 लोगों का आंख जांच किया गया, जिसमें 22 लोगो के नेत्र मोतियाबिंद होने के कारण अखंड ज्योति ई अस्पताल श्रीनगर में ऑपरेशन किया जाएगा। चिकित्सक डाक्टर अमित वर्मा ने बताया की कुल 90 लोगों का आंख का जांच किया गया। जिसमें 22 लोगों का मोतियाबिंद होने के करण ऑपरेशन किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार