धमदाहा/पुर्णिया।

रविवार को घमदाहा प्रखंड क्षेत्र के चिकनी डुमरीया पंचायत में प्रखंड अध्यक्ष गगन पासवान के अध्यक्षता में राजद के पुर्व विधायक दिलीप कुमार यादव के उपस्थिति में राजद का सदस्यता ग्रहण कराया गया। मौके पर पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने कहा राजद के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आज  चिकनी डुमरीया पंचायत में सैकड़ों की संख्या में लोगों को राजद का सदस्य ग्रहण कराया गया। इस दौरान पुर्व विधायक दिलीप कुमार यादव कहा बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकर में अफसरशाही भ्रष्टाचार चर्मसीमा पर है गरीब किसानों को समय पर उचित दामों पर खाद बीज नहीं मिल रहा है। बाजार में खाद बीज कालाबाजारी हो रहा किसान त्राहिमाम हो रहा है। कुर्सी को लेकर सत्ता में लोग उलट पलट करते रहते हैं बिहार की जनता सारी बात जान चुकी है। पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कुशल नेतृत्व में बिहार परिवर्तन का संकल्प लेकर चला है हम सभी सदस्य मिलकर तेजस्वी प्रसाद यादव का हाथ को मजबूत करेेंगे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गगन पासवान संजय रजक सहित सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार