पटना।

शनिवार को एस० डी० वी० पब्लिक स्कूल, नत्थूपुर रोड, कुरथौल, पटना के प्रांगण में “ग्यारहवें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता: 2024-25” का आयोजन किया गया.इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा दशम् वर्ग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के उप-निदेशक अनिल कुमार,प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार एवं उप-प्राचार्य ने संयुक्त रूप से  बैलून उड़ाकर एवं मशाल जलाकर किया. यह महोत्सव विद्यार्थियों द्वारा किए गए मार्च पास्ट एवं ड्रिल से आरंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने
केक रेस, बनाना रेस, बुक बैलेसिंग रेस, फ्रॉग रेस, ग्लास पिरामिड रेस, हर्डल रेस, स्लो साइकिलिंग रेस, रिले रेस, लाँग जंप, हाई जंप, कबड्डी एवं टग ऑफ वार जैसे विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया.विद्यालय प्रांगण में पहली बार कक्षा चतुर्थ एवं पंचम् वर्ग के विद्यार्थियों के बीच क्रिकेट मैच का भी आरंभ हुआ. विजयी प्रतियोगियों को खेल के अंत में विद्यालय के निदेशक, उपनिदेशक, प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य ने शील्ड एवं मैडल देकर विजेताओं को पुरस्कृत किया. क्रिकेट प्रतियोगिता में यमुना सदन, छात्रों की कबड्डी प्रतियोगिता में कावेरी हाउस, छात्राओं की कबड्डी प्रतियोगिता में गंगा सदन, टग ऑफ वार में कावेरी (छात्रों की श्रेणी में) एवं यमुना सदन (छात्राओं की श्रेणी में) के विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. सबसे अधिक गोल्ड मेडल लेकर कावेरी सदन के प्रतियोगियों ने चैंपियन का खिताब जीता.


    समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी महत्त्वपूर्ण है.स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. ऐसे आयोजन से स्टूडेंट्स की प्रतिभा निखरती है और उनका हौसला बढ़ता है. प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद के प्रति उत्सुकता को बढ़ाने की बात कही एवं विभिन्न प्रकार के खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला.विद्यालय में दर्शक के रूप में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के अभिभावकगण भी मौजूद थे। उन अभिभावकों ने भी बच्चों की शारीरिक क्षमता के विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता को करते रहने की बात कही.विद्यालय के उप-प्राचार्य सुरेश कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव