फुलवारी शरीफ़।

शहीद भगत सिंह चौक फुलवारी शरीफ मे युवकों नें बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर बेहरमी से हुए  लाठी चार्ज के खिलाफ आक्रोश मार्च किया. साथ बी पी एस सी  अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई का पुतला दहन किया गया. यह कार्यक्रम विभिन्न  छात्र मोर्चा बैनर तले किया गया. नेतृत्वकर्ता एन एस वाई एफ के  प्रदेश अध्यक्ष सौरव पासवान, सी आर जे डी पाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रितेश कुमार, युवा  विकाश सिंह यादव, छात्र नेता रॉकी बाबू चौधरी, विकाश सैनी, कांग्रेस नेता मो बन्ने , आकाश पासवान, तौसिफ राजा, आरिफ सिद्दीकी समेत बड़ी संख्या में युवकों नें प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव