
धमदाहा/पुर्णिया।
पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोकवा गाँव में बीते दिन एक पिकअप गाड़ी द्वारा कुचले जाने से एक महिला समेत पांच लोगों की दुखद मौत हो गई थी इस घटना के बाद शुक्रवार को बिहार सरकार के खाद्य एवम उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह पीड़ित परिजनों से मिले एवम संवेदना व्यक्त करते हुए उनका हाल समाचार लेते हुए दुख साझा किया साथ ही सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान की उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को निजी कोष से प्रति परिवार 20 000 रुपए तो वहीं सभी घायलों के परिजनों को प्रति परिवार 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घटना सामान्य नहीं बल्कि अमानवीय व हृदयविदारक बताया उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है अंतर्मन को झकझोरने वाला बताया उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है, और समूचा धमदाहा प्रभावित हुआ है यह घटना मेरे साथ साथ पूरे धमदाहा के लिए काफी दुखदायी है मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूँ उन्होंने कहा पटना में रहकर भी मैं यहां के हालात का जायजा ले रहा था इस दुख की घड़ी में हमारे पार्टी के साथी लगातार पीड़ित परिजनों के साथ बने रहे उन्होंने सभी घायलों को उचित उपचार कराने की बात कहते हुए कहा कि मैं सभी पीड़ित परिजनों के साथ हूँ उन्होंने कहा कि सभी घायलों को उपचार हेतु हरसंभव प्रयासरत हूँ । ज्ञात हो कि बीते रविवार को धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकबा मुनि टोल में नशे में धुत पिकअप ड्राइवर सोनू मुनि ने सड़क किनारे खड़े दर्जन से अधिक लोगों को कुचल डाला इस घटना में पाँच लोगों की मौत हो गई थी एवम 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया था ।मौके पर एसडीओ राजीव कुमार,सीओ कुमार रवींद्रनाथ ,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शम्भू जयसवाल,पूर्व मुखिया रामानंद सिंह,रवि कुमार गुप्ता, पप्पू सिंह,मो सजाजुल ,अजय मण्डल ,संजय पासवान सहित सैकड़ों उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार