
फुलवारी शरीफ।
राजीव नगर थाना अन्र्तगत शुक्रवार को अवैध शराब के विरूद्ध छापमारी के दौरान पुर्व के मद्य निषेध के कांड में फिरार अभियुक्त को करीब 43.2 लीटर देशी महुआ शराब के साथ रंगे हाथ नेपाली नगर 90 फीट से गिरफ्तार किया गया है.कांड दर्ज कर अग्रीम कारवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आनंद कुमार उर्फ विक्की कोरिया पाली, थाना-बिहटा करने वाला है जो वर्तमान में रामनगरी सेक्टर-4 आशियाना नगर, मे रह कर शराब बेचने का धंधा कर रहा था