पटना।

गुरुवार को पटना में जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में योजना एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, जिनमें विद्यालयों में राज्य निधि से असैनिक निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री खेल विकास योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, बिहार महादलित विकास मिशन योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण, कब्रिस्तान घेराबंदी, मंदिर चहारदिवारी निर्माण शामिल हैं।


जिलाधिकारी ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंताओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने उप विकास आयुक्त, पटना को कार्यों में प्रगति का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को प्रतिबद्धता एवं तत्परता प्रदर्शित करने का निदेश दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट