
पटना।
पटना नगर निगम द्वारा आयोजित “सांझा उत्सव” मेले की शुरुआत हो गई है! यह मेला 26 से 31 दिसंबर तक दीघा जेपी सेतु घाट पर आयोजित किया जा रहा है। जहां 93 नंबर घाट को सजाया गया है। इस दौरान, गंगा किनारे गुलाबी ठंड के बीच उत्साह की लहर एवं गीत संगीत के साथ लजीज व्यंजनों के साथ पटना की शाम सुहानी होने जा रही है।

इस मेले में शहरवासी बिहार के समृद्ध विरासत और विविधता का अनुभव होगा। मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक अरुण सिन्हा द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया। मंत्री द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस तरह के मेले से उद्यमियों का उत्साह वर्धन होगा। इस मौके पर उपमहापौर रेशमी कुमारी,नगर आयुक्त सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट