
जगदीशपुर (भोजपुर)।
जगदीशपुर अनुमंडल के तीयर थाना क्षेत्र के गंगाधर डिहरी के रहने वाले चाट समोसा दुकानदार 37 वर्षीय श्यामबाबू साह के हत्या के दूसरे नामजद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपित मुन्ना सिंह उर्फ मुन्ना यादव तीयर थाना क्षेत्र के गंगाधर डिहरी गांव निवासी स्व. जीतन यादव उर्फ जीतन सिंह का पुत्र है। पुलिस ने उसे बक्सर जिले के बगेन थानाक्षेत्र के पोखराहां गांव स्थित उसके बहन के घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। श्यामबाबू साह हत्या मामले को लेकर गुरुवार को जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर नामजद के गिरफ्तारी की पुष्टि की। एसडीपीओ ने बताया कि पिछले 19 नवंबर को तीयर थाना क्षेत्र के गंगाधर डिहरी निवासी श्यामबाबू साह की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। कांड में दो अभियुक्त थे। प्रेम प्रसंग में हत्या की गई थी। जिसमें मृतक की पत्नी शोभा देवी और प्रेमी मुन्ना यादव ने मिलकर प्लान के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया था। मुन्ना यादव ने कटाईबोझ गांव के समीप सुनसान रास्ते पर टांगी से श्यामबाबू साह के सिर पर अनेकों वार कर निर्ममता से उसकी हत्या कर दी औऱ हत्या में प्रयुक्त टांगी को घटना स्थल से कुछ दूर आगे झाड़ी में फेंक पैदल ही फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मृतक की पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उसके बाद दूसरे नामजद आरोपित मुन्ना यादव को भी बुधवार रात्रि को बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखराहां गांव उसके बहन के घर से गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्ट: केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी